Follow Us:

मशरूम खेती से ग्रामीण महिलाओं के लिए स्वरोजगार का नया रास्ता, टौणीदेवी में शिविर आरंभ

|

Mushroom Cultivation Training Tauni Devi: हमीरपुर – पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के सौजन्य से सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय टौणीदेवी में 10 दिवसीय मशरूम खेती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय महिलाओं को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकें।

शिविर का उद्घाटन करते हुए खंड विकास अधिकारी वैशाली शर्मा ने उपस्थित महिलाओं से संवाद किया और उन्हें विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं पारंपरिक खेती के साथ-साथ मशरूम जैसे अन्य उपज के माध्यम से भी घर बैठे आय प्राप्त कर सकती हैं। वैशाली शर्मा ने आरसेटी द्वारा इस तरह के आयोजन की सराहना की और महिलाओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने प्रतिभागी महिलाओं का स्वागत किया और कहा कि वे अपने कौशल को विकसित कर छोटे स्तर पर कारोबार शुरू कर सकती हैं, जो उनके परिवार की आर्थिकी को मजबूत बनाने में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में महिलाओं को आरसेटी द्वारा खाना, वर्दी, स्टेशनरी, और अन्य आवश्यक सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान रविंद्र सिंह ठाकुर, आरसेटी के फैकल्टी सदस्य विनय चौहान, सीआरपी राजकुमार, और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की क्षेत्रीय समन्वयक नीता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।