Academic failure leads to suicide in Himachal Pradesh: चंबा जिला के चबा क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बीए अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने रावी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रिया (20) पुत्री महिंद्र कुमार, निवासी गांव भरियां, डाकघर कुपाहड़ा, तहसील चंबा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रिया ने अपने कॉलेज के अंतिम वर्ष की परीक्षा में असफलता के कारण तनाव में आकर यह कदम उठाया।
बुधवार सुबह, रिया अपने घर से चंबा कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंची। लोगों ने चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर परेल के पास पुल से उसे रावी नदी में छलांग लगाते हुए देखा। मौके पर पहुंचे लोगों ने मदद करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई, और शव को रावी नदी से निकालकर चंबा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया।
पुलिस ने मृतका के परिजनों को बुलाया और उनसे घटना का कारण जानने की कोशिश की। परिजनों ने बताया कि रिया अपनी परीक्षा में फेल होने के बाद से तनाव में थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। उन्होंने किसी तरह का संदेह या आरोप नहीं लगाया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।