Follow Us:

झांसी अस्पताल हादसा: एनआईसीयू में आग से 10 नवजातों की मौत

|

 

Jhansi Hospital Fire Tragedy: उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में लगी भीषण आग ने 10 नवजात शिशुओं की जान ले ली, जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। एनआईसीयू में भर्ती 50 से अधिक बच्चों में से कई को बचा लिया गया, लेकिन अंदर मौजूद गंभीर स्थिति वाले बच्चों को समय पर बाहर नहीं निकाला जा सका।

शुक्रवार रात करीब 10:45 बजे एनआईसीयू में आग लगी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के अनुसार, एनआईसीयू के बाहरी हिस्से में मौजूद बच्चों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। दमकल कर्मियों ने राहत और बचाव कार्य में तेजी दिखाते हुए कुछ खिड़कियां तोड़कर अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। बावजूद इसके, 10 बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी।

मंडल आयुक्त विमल दुबे ने बताया कि हादसे के समय एनआईसीयू के अंदरूनी हिस्से में करीब 30 बच्चे थे। 16 झुलसे बच्चों का इलाज जारी है। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन को घायल बच्चों के इलाज के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “एक्स” पर पोस्ट कर घटना को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताया। उन्होंने राहत और बचाव कार्य को तेज करने और घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वह स्वयं दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे।महोबा जिले के एक दंपति ने इस हादसे में अपने नवजात शिशु को खो दिया। नवजात की मां ने बिलखते हुए कहा, “मेरा बच्चा आग में जलकर मर गया।” झांसी पुलिस और दमकल विभाग ने घटना स्थल पर तुरंत पहुंचकर आग बुझाई। वीडियो में राहत कार्यों के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और घबराए हुए तीमारदार नजर आए।