Follow Us:

उझान के ग्रामीणों की मांग, जब तक निशानदेही नहीं होती तब तक ऑनलाइन न हो रिकार्ड

|

Ujhan village settlement records online: हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के उझान गांव का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर पहुंचा। इस दौरान, उन्होंने एक मांग पत्र सौंपते हुए अपनी प्रमुख समस्याओं के समाधान की अपील की।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का कहना है कि उझान गांव में वर्ष 2001 में बंदोवस्त प्रक्रिया शुरू हुई थी। उस समय, बंदोवस्त के सभी रिकार्ड बंदोवस्त विभाग के पास थे, जिन्हें बाद में पटवार खाना में जमा किया गया था। गांव वासियों का कहना है कि जब तक बाउंड्री ओर खेतों के बन्ने और जमीन की निशानदेही नहीं हो जाती तब तक ऑनलाइन नहीं किया जाए।उन्होंने कहा कि निशानदेही बाद ही बंदोबस्त के रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया जाए।

साथ ही, उनका कहना है कि खेतों के बन्नो (सीमांकन) को अब तक सही तरीके से दर्शाया नहीं गया है। इस कारण, गांववासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनके बीच विवाद भी बढ़ गए हैं। उन्होंने मांग की है कि बन्नो की निशानदेही करवाई जाए और इसे सही तरीके से दर्शाया जाए, ताकि गांव में शांति बनी रहे और विवादों का समाधान हो सके।

उप प्रधान कुलदीप चंद, वार्ड पंच सरवन कटोच, जयचंद, राज कुमार, विनय कुमार, राकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह कटोच, मिलाप सिंह, ध्यान सिंह और चमेल सिंह ने इस मुद्दे को लेकर उपायुक्त से शीघ्र कार्रवाई की अपील की।