नौकरीपेशा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही आप घर बैठे ही अपना पैसा निकाल सकेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही मोबाइल ऐप ‘उमंग’ के जरिए क्लेम सेटल करने की तैयारी कर रहा है। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोकसभा में बताया कि EPFO ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस डेवलप कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस ऐप के जरिए ऑनलाइन PF क्लेम कर सकते हैं और इससे सीधे तौर पर करीब 4 करोड़ मेंबर्स को फायदा पहुंचेगा।
मोबाइल ऐप से जु़डेगा ऐप्लीकेशन
श्रम मंत्री ने कहा कि न्यू एज गवर्नेंस के लिए ऐप्लीकेशन को यूनीफाइड मोबाइल ऐप से जोड़ा जाएगा। हालांकि मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए क्लेम सेटलमेंट शुरू करने का समय अभी तय नहीं किया गया है।
EPFO से सालाना 1 करोड़ आवेदन EP विदड्रॉल, पेंशन फिक्स करने या ग्रुप इन्श्योरेंस बेनेफिट सेटलमेंट के लिए रिसीव करता है। यह सेटलमेंट मनुअल किया जाता है। EPFO के अनुसार 123 फील्ड ऑफिस में से 110 ऑफिस पहले से सेंट्रल सर्वर से कनैक्ट किए जा चुके हैं। ऑनलाइन क्लेम सेटल करने की फैसिलिटी शुरू करने से पहले सभी फील्ड ऑफिस का सेंट्रल सर्वर से कनैक्ट किया जाएगा।
3 घंटे के अंदर पीएफ कर सकेंगे क्लेम
EPFO का लक्ष्य मेंबर के ऑनलाइन आवेदन करने के 3 घंटे के अंदर EP क्लेम सेटल करने का है। हालांकि इससे पहले सेंट्रल पीएफ कमिश्नर ने कहा था कि EPFO मई से ऑनलाइन क्लेम सेटल करने की सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है।