Follow Us:

टीबी और एचआईवी एड्स जागरूकता के लिए रणनीति बनाने पर जोर

|

Red Ribbon Clubs meeting: जिला कांगड़ा के रेड रिबन क्लबों की विशेष जिला स्तरीय बैठक का आयोजन स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सभागार में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने की। बैठक का उद्देश्य टीबी और एचआईवी एड्स के जागरूकता व उन्मूलन के लिए आगामी रणनीति तैयार करना था।

बैठक में जिला भर के 44 कॉलेजों से जुड़े छात्र और नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। डॉ. राजेश सूद, जिला स्वास्थ्य और क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी, ने बैठक में चल रहे कार्यक्रमों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में युवा वर्ग की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए टीबी और एचआईवी एड्स से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।

डॉ. गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड रिबन क्लबों का उद्देश्य युवाओं को एचआईवी एड्स से जुड़ी जागरूकता और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में युवाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी आने वाली चुनौतियों के बारे में विशेष रूप से जागरूक करना आवश्यक है।

बैठक के दौरान, डॉ. गुलेरी ने टीबी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इसके अलावा, अरनी विश्वविद्यालय और सेंट्रल विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

गुंजन संस्था के निदेशक विजय कुमार और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तरुण सूद ने भी बैठक में भाग लिया और पीयर एजुकेटर स्किल्स के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारियों और सदस्यों ने टीबी और एचआईवी एड्स से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।