विपलव सकलानी
Migrant vendors and local issues: अनधिकृत रूप सड़कों कि किनारे दुकानें सजाने वालों पर सोमवार को नगर निगम मंडी की ओर से की गई कार्रवाई सवालों के घेरे में है। कुछ स्थानीय कारोबारियों और वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि यह सख्ती केवल स्थानीय दुकानदारों पर ही होती है। जबकि प्रवासियों पर नहीं होती, जो बाजार में गंदगी फैलाते हैं और नशे में रहते हैं।
बता दें कि सोमवार को नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को चौहटा बाजार, भूतनाथ गली और चंद्रलोक गली का निरीक्षण किया। इस दौरान, जिन दुकानदारों ने अनधिकृत रूप से अपना सामान सड़क पर रखा था, उन्हें तुरंत दुकान के अंदर सामान रखने के निर्देश दिए गए। रास्ते में उत्पन्न होने वाले अवरोध को हटाने के लिए यह कार्रवाई की गई, और जिन दुकानदारों ने आदेश का पालन नहीं किया, उनका सामान जब्त कर नगर निगम कार्यालय में जमा कर लिया गया।
वहीं इस कार्रवाई पर इंदिरा मार्केट के अशोक कुमार ने कहा कि नगर निगम की कार्रवाई केवल स्थानीय दुकानदारों पर ही होती है, जबकि प्रवासी लोग, जो बाजार में गंदगी फैलाते हैं और नशे में रहते हैं, उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग स्थानीय दुकानदारों को ठगते हैं और उनके बच्चे भी बाजार में उत्पात मचाते हैं। अशोक कुमार ने आग्रह किया कि यदि सब्जी बेचने वाले और स्थानीय दुकानदारों को दंडित किया जा रहा है, तो प्रवासी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि इन लोगों को शहर के हृदयस्थल पर गंदगी फैलाने की अनुमति क्यों दी जा रही है।
नागरिक सभा के प्रधान ओपी कपूर ने कहा कि इंदिरा मार्केट तो शहर की शान है और एक मात्र ऐसा स्थान है, जहां बजुर्गों से लेकर बच्चे बेख़ौफ़ घूम सकते हैं।अन्यथा पैदल चलने वालों का काम तो भगवान भरोसे ही है। हमारी तो प्रशासन, पुलिस व निगम से निवेदन है कि इस जगह की गरिमा बनाई रखी जाए और यहां कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए जाएं ।
रविकांत कपूर का कहना है कि भूतनाथ बाजार में कहीं दुकान के बाहर उतारे गए कपड़ों के बोरे, गली के दोनों ओर पार्क किए गए टू-व्हीलर और दुकानदारों का सामान दुकान से बाहर लगाना आम आदमी को इस बाजार में चलना दुभर हो गया है । इस तरफ नगर निगम कम ही कारवाई करता है,केवल चेतावनी दी जाती है ,पर स्थानीय सब्जी बेचने वालों पर ज्यादा कारवाई अमल में लाई जाती है। सब जगह अतिक्रमण करने वालों पर बिना भेदभाव कारवाई होगी चाहिए।
नगर निगम के अधिकारियों का तर्क है कि आयुक्त कार्यालय में बाजार में आवाजाही की समस्याओं को लेकर कई शिकायतें आई थीं, जिसके बाद यह संयुक्त निरीक्षण किया गया। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि अगर कल से यह दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।