Mandi Citizens’ Council demands: मंडी नागरिक संघर्ष काउंसिल के कन्वीनर वाई पी कपूर की अध्यक्षता में शहर की विभिन्न समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंपा गया। यह ज्ञापन उपायुक्त अपूर्व देवगन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
वाई पी कपूर ने कहा कि पड्डल मैदान मंडी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है। 1905 के भूकंप और 1962 के युद्ध के दौरान यह मैदान जनता और सेना के लिए सहारा बना था। काउंसिल ने इस मैदान के वर्तमान स्वरूप को बनाए रखने की मांग की है और प्रस्तावित इनडोर स्टेडियम को किसी अन्य स्थान पर बनाने का आग्रह किया है।
ज्ञापन में मंडी के युवाओं को शिमला नगर निगम की तर्ज पर मनरेगा के तहत 120 दिन का रोजगार देने की मांग की गई। साथ ही, भूतनाथ और चोबाटा गली में टू-व्हीलर्स की गति सीमा निर्धारित करने और पार्किंग व्यवस्था में सुधार के लिए सेरी पार्किंग को टैक्सियों के लिए आरक्षित करने का सुझाव दिया गया।वाई पी कपूर ने कहा कि मांगें पूरी न होने पर संघर्ष समिति चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।
मांगें
- मंडी कॉलेज में नाइट क्लासेस शुरू करने का सुझाव ताकि कामकाजी युवाओं को उच्च शिक्षा का अवसर मिल सके।
- हाउस टैक्स पर नरमी की मांग, जिसमें गृहकर न चुकाने पर प्रॉपर्टी अटैच करने के फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया गया।
- वाहन प्रतिबंध का समय तय करने का सुझाव, सुबह और शाम के व्यस्त घंटों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है।
- नगर निगम मंडी से सभी निर्णयों में जनता के हित को प्राथमिकता देने की अपील की गई।