-
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुक्खू सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर विकास कार्य
-
75 करोड़ की सिबरेज और पानी योजना सहित कोहाला गांव और आसपास के क्षेत्रों में योजनाओं की शुरुआत
-
पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने विकास और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की बात कही
Development in Kangra under Sukhu Government.: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में सुक्खू सरकार ने विकास को नई रफ्तार दी है। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि सरकार ने कोहाला गांव सहित 9 गांवों के लिए 75 करोड़ रुपये की पेयजल और सीवरेज योजना मंजूर की है। इसमें 20 करोड़ रुपये की लागत से ट्यूबवेल और 50 करोड़ रुपये से सीवरेज का काम किया जाएगा। 10 ट्यूबवेल के टेंडर पहले ही जारी हो चुके हैं, और सीवरेज योजना की प्रक्रिया चल रही है।
काकू ने बताया कि कोहाला गांव में 2 करोड़ रुपये की लागत से मनुनी खड्ड पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। कोहाला हाई स्कूल से नागनी माता खोलू तक 1 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना और 1.50 करोड़ रुपये की लागत से मटौर से अपर कोहाला तक सड़क चौड़ीकरण का काम जारी है।
इसके अलावा, कोहाला गांव में 2 करोड़ रुपये की पेयजल योजना और 50 लाख रुपये की लागत से राजीव गांधी भवन का निर्माण किया जा रहा है। मटौर में 12 करोड़ रुपये की लागत से एक सरकारी कॉलेज की नई बिल्डिंग का निर्माण भी करवाया जा रहा है।
काकू ने कहा, “गरीब जनता के अधिकारों की लड़ाई मेरी प्राथमिकता है। हमारा संघर्ष विकास को गति देने और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगा। सुक्खू सरकार की योजनाओं ने क्षेत्र में नई उम्मीदें जगाई हैं।”