Follow Us:

मंडी में रोजगार: युवाओं के लिए हीरो मोटो कॉर्प में 200 पद, जानें डिटेल

|

Hero MotoCorp recruitment 2024: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ग्रेड ए मंडी में 29 नवंबर को हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड, हरिद्वार द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनयाल ने बताया कि यह साक्षात्कार युवकों और युवतियों दोनों के लिए आयोजित किया जाएगा। कंपनी को 200 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है।

साक्षात्कार के लिए कंपनी को फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, शीट मेटल वर्कर, मैकेनिक एग्रीकल्चर, पेंटर और आर एंड ए सी जैसे ट्रेड्स के अभ्यर्थियों की जरूरत है। इच्छुक अभ्यर्थी 2022, 2023 या 2024 में एनसीवीटी या एससीवीटी से पास होना चाहिए।

चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ₹23,626 का CTC और ₹16,387 का इन-हैंड वेतन मिलेगा। अप्रेंटिसशिप के तहत वेतन ₹17,936 प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को कैंटीन, यूनिफॉर्म/शूज और मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आईटीआई के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेंद्र कटोच ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों की कार्य अवधि एक वर्ष के लिए होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अपने मूल दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी लेकर आनी होगी। यह साक्षात्कार आईटीआई मंडी परिसर में आयोजित किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी समय पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।