NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात नशा मुक्ति रैली निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया और नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।
कॉलेज परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 5 एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी और 1 एचपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन सोलन के कैडेट्स, एनएसएस वॉलंटियर्स और अन्य छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान लगभग 75 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। सभी रक्तदाताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, नशा मुक्ति पर नारा लेखन, पोस्टर निर्माण और शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश पठानिया ने इस अवसर पर एनसीसी दिवस की बधाई दी और कैडेट्स के एएनओ कैप्टन डॉ. मोनिका शर्मा और कैप्टन डॉ. रणजीत ठाकुर के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में 5 एचपी इंडिपेंडेंट कंपनी के सूबेदार सुरेश और सीएचएम मोहिंदर सिंह भी उपस्थित रहे।