Follow Us:

उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से राहत , मैदानी क्षेत्रों में धूप ने बढ़ाई परेशानी

|

First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया। अटल टनल, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा, और सीबी रेंज की चोटियों सहित गुलाबा में हल्का हिमपात हुआ।

शनिवार दोपहर के बाद रोहतांग दर्रा, राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, और लद्दाखी पीक सहित अन्य चोटियों पर बर्फ की हल्की चादर बिछ गई। चंबा जिले के ऊंचे इलाकों में भी ताजा हिमपात हुआ। पांगी घाटी के सुराल, चसग, हुड़ान, और भटौरी में करीब एक इंच बर्फबारी दर्ज की गई। भरमौर के मणिमहेश, काली छो पास, कुगती पास, और ज्यालसू पास की चोटियों पर भी हिमपात हुआ। हालांकि, मैदानी इलाकों में धूप खिली रही और सूखा अभी खत्म नहीं हुआ।

लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए समयसारिणी निर्धारित की है। शिंकुला और बारालाचा दर्रों में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि इन दर्रों पर यातायात मौसम पर निर्भर रहेगा। वहीं, चंबा-बैरागढ़-किलाड़ मार्ग पर साच दर्रे में बर्फबारी के कारण यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।