Follow Us:

यहां पढ़ने वाले पिछले 65 साल में हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे:धर्माणी

|

Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को पॉलिटेक्निक पूर्व छात्र संघ (एसपीएसए) का तृतीय पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन, आवास, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं, सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।

मंत्री राजेश धर्माणी ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने पूर्व छात्र मिलन समारोह की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से पूर्व छात्रों और संस्थान के बीच संबंध मजबूत होते हैं। उन्होंने पूर्व छात्रों को संस्थान का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां संस्थान की प्रतिष्ठा को बढ़ाती हैं।

राजेश धर्माणी ने यह भी बताया कि बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना संस्थान है, जिसकी स्थापना वर्ष 1959 में हुई थी। यह संस्थान एनएएसी द्वारा मान्यता प्राप्त है और यहां के छात्रों ने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।

उन्होंने एसपीएसए के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संघ ने हाल ही में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 2.50 लाख रुपये का योगदान दिया है। संघ ने संस्थान के विकास कार्यों के लिए अब तक लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने अपने विचार साझा किए और संस्थान में अपने अनुभवों को ताजा किया। वर्तमान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में रंग भरे।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक अक्षय सूद, संयुक्त निदेशक दिनेश शर्मा, प्रिंसिपल अनिता जोशी, उदयपुर पॉलिटेक्निक की प्रिंसिपल मीना गुलेरिया, और पूर्व छात्र संघ के महासचिव ओपी राही सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।