Follow Us:

कांग्रेस नेता बोले, विकट परिस्थितियों में जनता के लिए फैसले लिए, भाजपा करती रही षड्यंत्र

|

Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11 दिसंबर को बिलासपुर में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित जश्न कार्यक्रम को लेकर की जा रही आलोचना को सिरे से खारिज किया है। हमीरपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा की बयानबाजी को “स्टीरियोटाइप और आधारहीन” बताया। कौशल ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के इन बयानों को गंभीरता से नहीं ले रही है।

प्रेम कौशल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान प्रदेश सरकार ने बिना केंद्र की मदद के लोगों को राहत प्रदान की। उन्होंने भाजपा पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के छह बागी विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार गिराने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस ने इसे विफल कर दिया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार ने राजस्व बढ़ाने, खनन, भू-माफिया और शराब माफिया पर शिकंजा कसने का काम किया है। भाजपा नेताओं के “हिमाचल फॉर सेल” वाले बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में ही हिमाचल का टूरिज्म विभाग घाटे में चला गया था।

कौशल ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार ने जंजैहली के सरकारी होटल को अपने करीबियों को लीज पर देकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता हर उपलब्धि का श्रेय केंद्र को देने की राजनीति करते हैं, जबकि उनकी सरकार ने पर्यटन विभाग के होटलों को नजरअंदाज किया।