Anti-Muslim Boycott Remarks Himachal: हिमाचल प्रदेश में मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार की अपील कर सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाली लंबागांव वार्ड की बीडीसी सदस्य सुषमा देवी पर निलंबन की गाज गिरने वाली है। कांगड़ा जिले के डीसी ने सुषमा देवी को नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब देने का निर्देश दिया है। इस बीच, FIR दर्ज होने के बाद सुषमा का निलंबन किया जा रहा है।
दरअसल, सुषमा देवी का 23 नवंबर को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कश्मीरियों से दुर्व्यवहार करती और मुसलमानों के बहिष्कार का समर्थन करती नजर आईं। इस वीडियो में उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मुसलमानों से सामान न खरीदें और सिर्फ हिंदू दुकानदारों से ही खरीदारी करें। वीडियो 25 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद 26 नवंबर को सुषमा देवी की पहचान कर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई।
कानूनी धाराएं और प्रशासनिक कदम
पुलिस ने सुषमा देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 299 और 196 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही, डीसी कांगड़ा ने पंचायतीराज एक्ट के तहत उनके आचरण को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है। जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच ने स्पष्ट किया कि पंचायतीराज एक्ट के अनुसार, किसी भी लोक सेवक को धर्म विशेष की भावना आहत करने का अधिकार नहीं है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है।