Shimla Municipal Corporation meeting : नगर निगम शिमला की मासिक बैठक आज बचत भवन में आयोजित की गई, जिसमें शहर के विकास और विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने की।
बैठक के दौरान भाजपा पार्षद कमलेश मेहता ने शहर में पार्किंग निर्माण को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने 23 पार्किंग स्थलों के लिए प्रस्ताव बनाए हैं और लैंड स्टेटस भी स्पष्ट कर लिया गया है, लेकिन अब निगम के पास बजट की कमी के कारण काम ठप पड़ा है। इस पर हाउस ने जवाब दिया कि जैसे ही बजट का प्रावधान होगा, पार्किंग निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। प्रस्ताव सरकार को भेजे गए हैं।
कांग्रेस पार्षद सिमी नंदा ने नगर निगम पर तीखे सवाल उठाते हुए कहा कि उनके वार्ड में डेढ़ साल से कोई काम नहीं हुआ है। लाइब्रेरी, स्ट्रीट लाइट और पब्लिक टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। नगर निगम आयुक्त ने सफाई देते हुए कहा कि जिन फाइलों को मंजूरी मिली है, उनके टेंडर जल्द किए जाएंगे। हालांकि, बाकी फाइलें अभी तक आयुक्त कार्यालय तक नहीं पहुंची हैं।
बैठक में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने पर भी चर्चा हुई। महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत पिंक टॉयलेट बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रिज मैदान पर घोड़ा संचालकों के रेट में बढ़ोतरी की गई है।
इंजन घर वार्ड के पार्षद अंकुश ने संजोली से लकड़ बाजार के लिए चलने वाली टैक्सियों में सीनियर सिटीजन के लिए सीटों की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया। उन्होंने सुझाव दिया कि भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर खोले जाएं।
महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि बैठक में वर्षा शालिका पर विज्ञापन लगाने, स्ट्रीट लाइट और पार्किंग निर्माण जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।