IGMC Shimla MRI Machine Fault: प्रदेश के सबसे पुराने बड़ेअस्पतालों IGMC की MRI मशीन पिछले चार दिनों से खराब पड़ी है, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि MRI कक्ष के बाहर अस्पताल के पिल्लरों पर प्राइवेट MRI लैब्स के बड़े-बड़े इश्तिहार चिपके हुए हैं, जबकि अंदर सरकारी MRI मशीन चार दिन से ठप पड़ी हुई है।
कई मरीजों को जुलाई और अगस्त के महीने में MRI की डेट दी गई थी, लेकिन तीन महीने का इंतजार करने के बावजूद उनका इलाज अब तक शुरू नहीं हो सका। मरीजों का कहना है कि उन्हें आज MRI करवाने के लिए डेट मिली थी, लेकिन मशीन के खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो सका। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मशीन ठीक होने के बाद फोन कॉल करके मरीजों को बुलाया जाएगा।
MRI की इस देरी से मरीजों को न केवल इलाज में देरी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनका समय और आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। मरीजों की शिकायत है कि सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा किया जाता है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही नजर आ रही है।
अस्पताल के MS डॉ. राहुल राव से इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कही और कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। IGMC प्रशासन भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा करता हो, लेकिन तस्वीरें कुछ और ही कहानी कह रही हैं।