DAV Hamirpur Annual Function: हमीरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल में 2024-25 का वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों ने दो दिवसीय इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि हमीरपुर की एसी टू डीसी अपराजिता चौहान ने शिरकत की। उन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से शॉल, टोपी, और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ठाकुर ने उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों का बचपन तकनीक और पढ़ाई के दबाव के कारण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने अधूरे सपनों का बोझ बच्चों पर न डालें और उन्हें खेल और रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की। एलकेजी के बच्चों ने अंग्रेजी गानों पर नृत्य किया, जबकि पहली कक्षा के छात्रों ने कश्मीरी और भांगड़ा नृत्य पेश कर तालियां बटोरीं। दूसरी कक्षा के बच्चों ने मोबाइल के दुष्प्रभावों पर आधारित नृत्य और हिमाचली नाटी व गिद्दा पेश किया। वहीं, पांचवीं कक्षा के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य से रंगारंग माहौल बनाया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि अपराजिता चौहान ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि डीएवी विद्यालय न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों में बल्कि नैतिक और सामाजिक मूल्यों को विकसित करने में भी अग्रणी है।