Follow Us:

फीस वापसी की मांग पर एबीवीपी ने किया सरदार पटेल विश्वविद्यालय में घेराव

|

ABVP Protest Sardar Patel University: सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सरदार पटेल विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रों की फीस वापसी को लेकर वित्त अधिकारी का घेराव किया। एबीवीपी स्कूल विभाग के प्रदेश संयोजक विशाल ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से अनावश्यक रूप से दोबारा फीस वसूल की जा रही है, जिसे छात्र अनुचित और अनैतिक मानते हैं। उन्होंने कहा कि यह फीस छात्रों पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के साथ-साथ उनके अधिकारों का हनन है।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वित्त अधिकारी से इस अतिरिक्त फीस की तत्काल वापसी की मांग की। साथ ही, परिषद ने चेतावनी दी कि यदि छात्रों की मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को बड़े स्तर पर तेज किया जाएगा।

इसके अलावा, सुंदरनगर में रुसा के तहत निर्मित भवन को एमएलएसएम कॉलेज को सौंपने के निर्णय का भी विरोध किया गया। विशाल ठाकुर ने कहा कि यह भवन क्षेत्रीय विकास और उच्च शिक्षा में सुधार के लिए बनाया गया था। इसे छात्रों के हित में पारदर्शिता के साथ उपयोग में लाया जाना चाहिए।

परिषद ने राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो परिषद इस मुद्दे को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।