Congress government unfulfilled promises: हिमाचल प्रदेश सर्व कर्मचारी पेंशन श्रमिक युवा बेरोजगार संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व कर्मचारी नेता गोपाल दास वर्मा ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों की अनदेखी से उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब कर्मचारी वेतन के लिए परेशान हो रहे हैं और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन के लिए तरसना पड़ रहा है।
गोपाल दास वर्मा ने बताया कि प्रदेश में हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारी इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके हैं क्योंकि उन्हें समय पर मेडिकल भत्ते और अन्य वित्तीय लाभ नहीं मिल रहे। यह सरकार की विफलता को दर्शाता है।
इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार खनन माफिया को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र से एसपी का तबादला खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के कारण हुआ। उन्होंने सरकार पर माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
गोपाल दास वर्मा ने कहा कि चुनाव के समय दी गई गारंटियों में से एक भी पूरी नहीं हुई है। कांग्रेस सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, वे केवल दिखावा साबित हुए हैं।
पूर्व कर्मचारी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं की कमजोर नीतियों के कारण हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व से असंतुष्ट छह विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ा और अन्य विधायक भी विपक्षी दलों के संपर्क में हैं।
गोपाल दास वर्मा ने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों और पेंशनरों के हित में ठोस कदम उठाने और चुनावी गारंटियों को पूरा करने की मांग की।