Follow Us:

हिमाचल के आर्यन राजपूत का बॉलीवुड डेब्यू, ‘मायरी’ से करेंगे शुरुआत

|

Aryan Rajput Bollywood Debut: हिमाचल प्रदेश के देहरा गोपीपुर के छोटे से गांव सनोट के निवासी आर्यन राजपूत बॉलीवुड में अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वे आगामी वेब सीरीज ‘मायरी’ में एक महत्वपूर्ण नकारात्मक भूमिका निभाएंगे, जो 6 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी-5 पर रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज का निर्माण ज़ी स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है और निर्देशन चर्चित निर्देशक सचिन दारेकर ने किया है।

आर्यन ने वेब सीरीज में एक अमीर और बिगड़ैल युवक की भूमिका निभाई है, जो कहानी में एक गंभीर अपराध को अंजाम देता है। उनकी इस भूमिका को लेकर हिमाचल प्रदेश के युवाओं और उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह है।

मॉडलिंग के क्षेत्र में ख्याति पाने के बाद, आर्यन ने बॉलीवुड का रुख किया। उन्होंने 15 से अधिक गानों में बतौर लीड मॉडल काम किया है और स्पॉटिफाई तथा अमेज़न जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उनका यूट्यूब चैनल 1,26,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ हिमाचल की खूबसूरती, परंपरा और हास्य वीडियो को प्रमोट कर रहा है।

आर्यन ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं को वीडियो के माध्यम से बढ़ावा दिया है। उनकी इस अनूठी कोशिश ने प्रदेश के युवाओं को अपनी कला और संस्कृति के प्रति जागरूक किया है। हिमाचल प्रदेश में उनके गांव और राज्य के लोग उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

आर्यन की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से छोटे गांवों से भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी जगह बनाई जा सकती है। ‘मायरी’ में उनकी भूमिका और प्रदर्शन को लेकर दर्शकों में काफी उम्मीदें हैं, और हिमाचल की यह प्रतिभा बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।