Palna centers in Kangra.: जिला कांगड़ा में कामकाजी महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए 18 आंगनबाड़ी एवं क्रच केंद्र खोले जाएंगे, जिन्हें “पालना” का नाम दिया गया है। भारत सरकार ने इन केंद्रों की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है, और महिला एवं बाल विकास विभाग ने भवन चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन केंद्रों का संचालन आंगनबाड़ी केंद्रों में ही किया जाएगा, जहां दो अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
इन केंद्रों में बच्चों की देखभाल के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सुविधा उपलब्ध होगी। बच्चों को यहां खाने-पीने से लेकर आराम और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह कदम उन कामकाजी महिलाओं के लिए सहायक सिद्ध होगा जो अपने छोटे बच्चों की देखभाल को लेकर चिंतित रहती थीं।
“पालना” केंद्रों के संचालन के लिए राज्यस्तर पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जा रही है, जिसमें स्टाफ तैनाती के लिए भी गाइडलाइन्स बनाई जाएंगी। बजट मिलने और अधिसूचना जारी होते ही इन केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि यह पहल महिलाओं के लिए एक सकारात्मक बदलाव लाएगी।