Follow Us:

शिक्षा मंत्री ने दिए अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश

|

Public grievance resolution Shimla: जिला शिमला लोक शिकायत निवारण समिति की बैठक वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने की। इस बैठक में समिति के सदस्यों ने आम जनता से जुड़ी लगभग 101 समस्याओं को उठाया। इसके अलावा, पिछली बैठक में उठाए गए मामलों की समीक्षा भी की गई।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके। रोहित ठाकुर ने यह भी घोषणा की कि अगली बैठक 31 मार्च से पहले आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस अवधि के भीतर लंबित समस्याओं पर विभागीय कार्यवाही पूरी करें ताकि अगले सत्र में वही मुद्दे दोबारा न उठें।

मंत्री ने बताया कि कुछ मामले मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्रियों से संबंधित हैं। ऐसे मामलों के समाधान के लिए व्यक्तिगत रूप से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण, बिजली, और पानी की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।