शिमला में शुक्रवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रेसवार्ता कर अपने विभाग के कार्यों और उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने बीते दो वर्षों में 31 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है, जो भारतीय जनता पार्टी के पांच साल के कार्यकाल में दिए गए 20 हजार रोजगार से अधिक है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान भर्तियों में घोटाले होते थे, जिसकी वजह से कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद राज्य चयन आयोग का गठन किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में असली और नकली भाजपा की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेता पार्टी पर वर्चस्व जमाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे भाजपा के पुराने नेता परेशान हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल सत्ता में रहने के बावजूद प्रदेश में रिसोर्स मोबिलाइजेशन के लिए कोई काम नहीं किया गया।
मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए लोक निर्माण विभाग को 2,806 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें से सितंबर 2024 तक 1,238 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने दो वर्षों में 1,370 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण, 1,190 किलोमीटर सड़कों पर क्रॉस ड्रेनेज कार्य और 1,740 किलोमीटर सड़कों पर टायरिंग का काम पूरा किया है।
शिमला शहर में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए 880 मीटर लंबी डबल लेन टनल का निर्माण किया जा रहा है। नवबहार से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज तक बनने वाली इस टनल के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है, जबकि कुल लागत 295 करोड़ रुपये आंकी गई है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार से अब तक सहयोग मिल रहा है और वे भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र के मंत्रियों से मिलने पर वह हिमाचल के मंत्री के रूप में जाते हैं, न कि कांग्रेस के मंत्री के रूप में।