-
आउटसोर्स में नौकरियों के नाम पर लाखों रूपए इकट्ठा कर रहे कांग्रेसी नेता
-
कहा- आउटसोर्स कंपनियों के यह मालिक सीएम के साथ घूमते हैं हैलिकॉप्टर में
-
हर मंच पर रहते हैं साथ और इन्हीं को दिया जा रहा है आउटसोर्स का काम
-
बोले- सीएम के ध्यान में ला रहा हूं मामला, समय रहते की जाए उचित कार्रवाई
Jairam Thakur on Congress : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेसी नेता आउटसोर्स में नौकरियों के नाम पर लाखों रूपए इकट्ठा करने में लगे हुए हैं। यह आरोप उन्होंने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए। इससे पूर्व भाजपा ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर हजारों लोगों के साथ पड्डल से सेरी मंच तक रोष रैली निकाली और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जयराम ठाकुर ने कहा कि खनन माफिया मुख्यमंत्री की सरकारी गाड़ी में घूमता है और सचिवालय के बाहर मुख्यमंत्री उनके लिए दरबाजा खोलते हैं।
अब आउटसोर्सिंग भर्ती करने वाले इनके मित्र हेलीकॉप्टर में घूमकर डील कर रहे हैं। ये सब वीडियो वायरल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री बताएं कि आपका इनके साथ क्या रिश्ता है। नौदौन के एक ज्ञानू को तो ई डी करोड़ो के भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई लेकिन जो खुलेआम सरकारी संरक्षण में बेरोजगारों को भर्ती के नाम पर लूट रहे हैं वो बेखौफ सरकारी हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं। आज कांग्रेस के राज में सिर्फ उन्हीं लोगों की आउटसोर्स कंपनियां रजिस्टर हो रही हैं जो विधायक हैं, पूर्व विधायक हैं या फिर विधायक बनने की इच्छा पाले बैठे हैं। इन्हीं लोगों को आउटसोर्स का काम दिया जा रहा है और ये लोग सीएम के साथ हैलिकॉप्टर में भी घूमते हैं और मंच पर इनके बैठने की भी व्यवस्था होती है। यह लोग बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक करते हुए उनसे आउटसोर्स पर रोजगार दिलाने के नाम पर लाखों रूपए इकट्ठा कर रहे हैं।
भर्ती होने से पहले ही लाखों रूपए मांगे जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि वे इस विषय को सीएम के ध्यान में ला रहे हैं ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन सब बातों से यही प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार करने में महारत हासिल है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने बतौर सीएम ऐसे अधिकारियों को जिम्मेदार दायित्वों से दूर रखा या मुक्त कर दिया जो अधिक योग्यता की बातें करते थे और उनपर गंभीर आरोप लगे हुए हैं। लेकिन सुक्खू सरकार में आज वही लोग सीएम के करीबी बन बैठे हैं जिनपर कभी खुद सीएम सुक्खू ने गंभीर आरोप लगाए थे।
आज सीएम इन लोगों की सलाह के बीना एक कदम नहीं चलते। आज वही लोग सीएम को चला रहे हैं। जो भ्रष्ट अधिकारी या लोग हैं उन्हें सरकार ने अपने करीब क्यों लाकर रखा है इस बात का जबाव प्रदेश की जनता जानना चाहती है। इस मौके पर उनके साथ भाजपा विधायक अनिल शर्मा, विनोद कुमार, राकेश जंबाल, इंद्र सिंह गांधी,दीप राज, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता पंकज जंबाल भी उपस्थित थे।