Steno Typist Skill Test Results: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड-995) के लिए आयोजित स्किल टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने जानकारी दी कि इस पद के लिए 4 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
Result
इन उम्मीदवारों की दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2024 को होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवाई गई है। सचिव ने सभी चयनित उम्मीदवारों को समय पर दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने का निर्देश दिया है।