समाचार First Desk
Chamba District Officer Suspicious Death: महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार चौधरी की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई है। मंगलवार को उनका शव चंबा स्थित उनके निजी क्वार्टर में बरामद किया गया। शव की पहचान राकेश कुमार चौधरी, निवासी गांव गग्गल, तहसील धीरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
बताया गया कि राकेश कुमार मंगलवार को अपने कमरे से बाहर नहीं निकले। जब पड़ोसियों ने आवाजें लगाई और किसी प्रकार का जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया, जो खुल गया। अंदर झांकने पर राकेश कुमार को बिस्तर पर बेसुध अवस्था में पाया गया। इसके बाद लोगों की मदद से उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस और परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कागजी औपचारिकताएं पूरी की और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया। डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही राकेश कुमार की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।