Himachal Pradesh weather: हिमाचल प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है, जहां प्रदेश के 16 शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। यह इस सीजन का पहला मौका है जब एक साथ इतने शहरों का पारा माइनस में गया। इससे पहले 10 दिसंबर को 13 शहरों में माइनस तापमान रिकॉर्ड हुआ था।
ऊंचे पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। शिमला का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि ऊना का पारा माइनस 0.8 डिग्री तक गिर गया। हमीरपुर, सोलन और मनाली जैसे शहरों का न्यूनतम तापमान क्रमशः माइनस 0.4, -0.5 और -0.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि साफ आसमान और बर्फीली हवाओं के कारण ठंड अधिक महसूस हो रही है। रात के समय कोहरे के जमाव से ठंड में और वृद्धि हो रही है।
अगले 6 दिन का मौसम
श्रीवास्तव ने आगे बताया कि अगले 6 दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है। इस दौरान पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय धूप खिलेगी, जिससे दिन के तापमान में सुधार होगा। हालांकि सुबह और शाम की ठंड बनी रहेगी।