Follow Us:

अल्लू अर्जुन गिरफ्तार,14 दिन की न्यायिक हिरासत में

|

  • अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी: हैदराबाद कोर्ट ने महिला की मौत के मामले में एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।
  • घटना का विवरण: पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में महिला की मौत और कई लोग घायल।
  • वकील का बचाव: अल्लू अर्जुन के वकील ने शाहरुख खान के “रईस” मामले का जिक्र करते हुए बचाव किया।

Allu Arjun Pushpa-2 arrest: तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह मामला 4 दिसंबर को उनकी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ से जुड़ा है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।

अधिकारियों ने अल्लू अर्जुन, थिएटर प्रबंधन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज किया था। घटना के बाद एक्टर ने मृतक महिला रेवती के परिवार से मुलाकात की और 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद का वादा किया। वहीं, महिला के पति ने केस वापस लेने की इच्छा जताई है।

अल्लू के वकील ने हाईकोर्ट में एफआईआर खारिज करने की अपील करते हुए शाहरुख खान के “रईस” मामले का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि शाहरुख को सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट से राहत मिली थी।

अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई। उन्होंने पुलिस पर नाश्ता और कपड़े बदलने का समय न देने का आरोप लगाया। गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अल्लू पार्किंग में चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया है, जो गैर-जमानती है। एक्टर के निजी बॉडीगार्ड संतोष को भी हिरासत में लिया गया है।

घटना पर अभिनेता वरुण धवन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर गलती का दोष एक्टर पर नहीं मढ़ा जा सकता। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है, जिसमें सभी पक्षों की जिम्मेदारी बनती है।