BVP protest against Guest Faculty Policy: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने गेस्ट फैकल्टी पॉलिसी के तहत शिक्षकों की भर्ती के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि यह पॉलिसी न केवल योग्य उम्मीदवारों के अधिकारों का हनन करती है, बल्कि इससे शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उनका मानना है कि इस पॉलिसी के कारण स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बाधित होगी, जिससे शिक्षा का स्तर प्रभावित हो सकता है।
कार्यक्रम के दौरान, ABVP के नेता विशाल ठाकुर ने कहा कि यह पॉलिसी न केवल शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, बल्कि छात्रों की शिक्षा पर भी बुरा असर डाल रही है। उन्होंने सरकार से इस नीति को तत्काल निरस्त करने और स्थायी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की अपील की। विशाल ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि सत्ता में आते ही प्रदेश के युवाओं को स्थायी नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन अब सरकार गेस्ट टीचर पॉलिसी लागू कर रही है।
वहीं, चिराग ठाकुर ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गेस्ट टीचर पॉलिसी एक तात्कालिक उपाय के रूप में लागू की जा रही है, जिससे हजारों बेरोजगार युवाओं को परेशानी हो रही है। उनका मानना है कि गेस्ट टीचर्स को अस्थायी रूप से नियुक्त करना शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। चिराग ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की जातीं तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
अक्षय ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में स्थायी भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए और शिक्षकों की भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गेस्ट फैकल्टी पॉलिसी में बदलाव करने और इसे छात्रों और शिक्षकों के हित में सुधारने की मांग की।