Panchang 17 December 2024: मंगलवार का व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह व्रत हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने, आत्मबल और साहस बढ़ाने तथा मंगल ग्रह की शांति के लिए किया जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार, जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ फल दे रहा हो या स्वभाव में उग्रता हो, उन्हें यह व्रत विशेष रूप से लाभदायक होता है।
पंडित मनोज शर्मा के अनुसार, मंगलवार के व्रत का पालन करने के लिए सुबह स्नान के बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करें। इसके बाद लाल वस्त्र पहनें और हनुमान जी की पूजा में लाल फूल, सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। पूजा के दौरान हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें तथा व्रत कथा सुनें। दिन में केवल एक बार गेहूं और गुड़ का भोजन करना चाहिए।
हनुमान जी को गेंदे और गुलाब के फूल अत्यंत प्रिय हैं। 21 मंगलवार तक इस व्रत का पालन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस व्रत से व्यक्ति को सुख, शांति, धन और यश की प्राप्ति होती है। भूत-प्रेत बाधाओं और नकारात्मक शक्तियों का असर व्रतधारी पर नहीं पड़ता। हनुमान जी की उपासना से मानसिक और शारीरिक शांति मिलती है।
पंचांग विवरण (17 दिसंबर 2024):
- राष्ट्रीय मिति: मार्गशीर्ष 26, शक संवत 1946
- विक्रम संवत: 2081
- चंद्र मास: पौष, कृष्ण पक्ष
- तिथि: द्वितीया (पूर्वाह्न 10:57 तक), उपरांत तृतीया
- योग: ब्रह्म (रात्रि 09:11 तक), उपरांत ऐन्द्र
- करण: गर (10:57 तक), उपरांत विष्टि
- चंद्रमा: सायं 06:48 तक मिथुन, उपरांत कर्क
- सूर्य स्थिति: दक्षिणायन, दक्षिण गोल
- ऋतु: हेमंत
- राहुकाल: अपराह्न 03:00 से 04:30 तक
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02:08 से 02:50
- गोधूलि बेला: शाम 05:34 से 06:01
- अमृत काल: सुबह 11:00 से 12:17