Follow Us:

नववर्ष पर बाबा बालक नाथ मंदिर 24 घंटे रहेगा खुला, होंगे विशेष कार्यक्रम

|

 

  • बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नववर्ष पर विशेष कार्यक्रम
  • महंत निवास में श्रीश्री 1008 महंत राजेंद्र गिरि महाराज द्वारा नाम-दान दीक्षा
  • मंदिर न्यास द्वारा 24 घंटे मंदिर खोलने का निर्णय, सुरक्षा के विशेष इंतजाम

Diotsidh Temple events: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नववर्ष के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे मंदिर खोलने का निर्णय लिया है, ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दर्शन कर सकें और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।

मंदिर परिसर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को महंत निवास में श्रीश्री 1008 महंत राजेंद्र गिरि महाराज अपने अनुयायियों को नाम-दान की दीक्षा प्रदान करेंगे। यह दीक्षा कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। महंत राजेंद्र गिरि महाराज ने बताया कि नववर्ष पर बाबा बालक नाथ के दरबार में विशेष तैयारियां की जा रही हैं और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास द्वारा रात्रि 11 बजे तक लंगर की व्यवस्था की गई है। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रशासन ने 30 कांस्टेबल और 15 महिला कांस्टेबल की मांग पुलिस विभाग से की है। इसके अलावा, मंदिर की अपनी सुरक्षा टीम के 30 जवान भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

नववर्ष के इस अवसर पर मंदिर परिसर में जगह-जगह बाबा के भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, अभी तक किसी भी भजन मंडली ने मंदिर प्रशासन से औपचारिक अनुमति नहीं ली है।

श्रीश्री 1008 महंत राजेंद्र गिरि महाराज ने बताया कि बाबा के भक्त जगह-जगह लंगर, भंडारे, चाय-पानी की सेवा करेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर में दर्शन के दौरान सरकार और मंदिर न्यास प्रशासन द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करें और सावधानीपूर्वक बाबा के दर्शन का लाभ लें।