Young man collapses while bowling: मंडी जिले के धर्मपुर में मंगलवार को क्रिकेट मैच के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई। राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में सरी और कुज्जाबल्ह के बीच क्रिकेट मुकाबला चल रहा था। सरी की टीम से गेंदबाजी कर रहे विजय कुमार (31) चौथी गेंद डालने के लिए पीछे मुड़े, तभी अचानक गश खाकर गिर गए। पहले तो खिलाड़ियों को लगा कि वह पांव फिसलने से गिरे हैं, लेकिन जब वह बेहोश होकर उठे नहीं तो सभी तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल धर्मपुर लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने विजय को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार विजय कुमार सुबह से ही सीने में दर्द और पसीना आने की शिकायत कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। विजय कुमार मंडी जिले के धर्मपुर के कपाही गांव के रहने वाले थे। मामले की जांच कर रहे धर्मपुर के डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। विजय की असामयिक मृत्यु से पूरे इलाके में शोक की लहर है।