Winter Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र का तीसरा दिन आज महत्वपूर्ण विधेयकों और प्रस्तावों के लिए जाना जाएगा। सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसके बाद पहली बार लोकसभा की तर्ज पर शून्यकाल का संचालन होगा। आज सदन में कुल 14 विधेयकों पर चर्चा और पारण किया जाएगा।
लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन
राजस्व मंत्री ने स्पष्ट किया है कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अनुरोध पर सरकार लैंड सीलिंग एक्ट 1972 में संशोधन ला रही है। यह संशोधन धार्मिक और चैरिटी कार्यों के लिए 30 एकड़ भूमि या उस पर बने ढांचे को हस्तांतरित करने की अनुमति देगा। राधा स्वामी सत्संग ने भोटा, हमीरपुर में एक अस्पताल स्थापित किया है और इस संपत्ति को जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसाइटी को हस्तांतरित करने की अनुमति मांगी है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए नए सेवा प्रावधान
हिमाचल प्रदेश सरकारी कर्मचारियों की भर्ती और सेवा शर्तें विधेयक-2024′ के तहत अब कर्मचारियों को अनुबंध सेवाकाल की वरिष्ठता और वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा। यह प्रावधान 2003 से लागू होगा, जिससे राज्य पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम किया जा सकेगा।
पुलिस संशोधन विधेयक
पुलिस कांस्टेबल का जिला कैडर समाप्त कर स्टेट कैडर लागू करने के लिए ‘हिमाचल प्रदेश पुलिस संशोधन विधेयक-2024’ सदन में पारित होने की संभावना है। इसके तहत कांस्टेबल की ट्रांसफर अब राज्य स्तर पर संभव होगी और भर्ती प्रक्रिया पुलिस बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी।
आपदा प्रभावितों को वन भूमि
वन संरक्षण अधिनियम (FCA) 1980 में संशोधन के तहत आपदा के दौरान अपनी जमीन गंवाने वाले प्रभावितों को खेती के लिए 10 बीघा वन भूमि प्रदान करने का प्रस्ताव पेश होगा।