हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एचआरटीसी वर्कशॉप में एक बस अनियंत्रित होकर लुढ़क गई। यह घटना सुबह 10:30 बजे हुई जब रूट पर जाने के लिए तैयार बस ड्राइवर की चूक के कारण वर्कशॉप के शेड में फंस गई। जानकारी के अनुसार, बस चालक ने बस स्टार्ट कर दी थी लेकिन हैंड ब्रेक चेक नहीं की। जैसे ही चालक बाहर निकला, बस लुढ़कती हुई नीचे बने शेड में घुस गई।
हादसे के बाद शेड में बस फंसी रही, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। एचआरटीसी मंडल हमीरपुर के डीएम राजकुमार पाठक ने बताया कि घटना की जांच जारी है। शुरुआती जांच में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। इस हादसे से वर्कशॉप में कुछ समय के लिए कामकाज प्रभावित रहा।इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन यह हादसा चालक की सतर्कता और सुरक्षा प्रक्रियाओं पर सवाल खड़ा करता है। अधिकारियों ने ड्राइवरों को भविष्य में ऐसी लापरवाही से बचने के निर्देश दिए हैं।