Rahul Gandhi BJP Conspiracy: कांग्रेस के प्रदेश पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी से दलित, पिछड़े, शिक्षित और बुद्धिजीवी वर्गों में जो आक्रोश पैदा हुआ है, उससे ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने संसद में धक्का-मुक्की का प्रकरण खड़ा किया।
प्रेम कौशल ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाना निंदनीय है और यह भाजपा के षड्यंत्रों की एक और कड़ी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश में सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।कौशल ने कहा कि भाजपा “बांटोगे तो काटोगे” जैसे नारे देकर देश में भय का वातावरण पैदा कर रही है और इसके विपरीत राहुल गांधी शालीनता और सम्मान के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा के आरोप भाजपा की कुंठित मानसिकता को दर्शाते हैं।