RS Bali sensitive leadership: तपोवन मे विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता आरएस बाली से सेद्धूं गांव की एक वृद्ध महिला और कुछ ग्रामीणों ने मुलाकात की। ग्रामीणों ने खराब रास्ते की समस्या और रेता उठाने की अनुमति को लेकर आ रही दिक्कतें उनके सामने रखीं।
ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान घाट तक का रास्ता बेहद खराब स्थिति में है, जिससे अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए उन्होंने 400 ट्रालियों की रेता उठाने की अनुमति मांगी। आरएस बाली ने तुरंत इस मुद्दे पर माइनिंग अधिकारी से फोन पर बात की। माइनिंग विभाग के अधिकारी ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में रेता की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने बताया कि केवल पोर्टर्स के माध्यम से रेता उठाने की इजाजत दी जा सकती है, लेकिन ट्रैक्टर और अन्य मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित है।
आरएस बाली ने ग्रामीणों को समस्या का शीघ्र समाधान दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से चर्चा कर श्मशान घाट के रास्ते की समस्या का निपटारा जल्द से जल्द किया जाएगा। इस दौरान, एक वृद्ध महिला ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य का पंद्रह सौ रुपये का चालान काटा गया था, जो बाद में एक हजार रुपये कर दिया गया। बाली ने मजाकिया अंदाज में उस अधिकारी से पैसे लेने की बात कहते हुए एक हजार रुपये की पेशकश की, जिसे महिला ने विनम्रता से ठुकरा दिया।
इसके बाद आरएस बाली ने वृद्ध महिला को अपने वाहन से उनके घर तक छोड़ने का आदर प्रकट किया, जिसे महिला ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। उनकी इस संवेदनशीलता और तत्परता ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया।