Follow Us:

मोहाली इमारत हादसा: NDRF और सेना का राहत कार्य दूसरे दिन भी जारी, शिमला की युवती समेत दो के शव बरामद

|

Mohali Building Collapse updates : पंजाब के मोहाली के सेक्टर-77 में शनिवार शाम एक चार मंजिला इमारत गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और भारतीय सेना के जवान मलबे में फंसे तीन लोगों को निकालने के प्रयास में जुटे हैं। हादसे में हिमाचल प्रदेश के ठियोग की 20 वर्षीय युवती दृष्टि वर्मा की मौत हो गई। इसके अलावा, अंबाला के रहने वाले अभिषेक धनवाल का शव भी बरामद हुआ है।

इस इमारत के गिरने की वजह पास के एक अन्य भवन के बेसमेंट की खुदाई बताई जा रही है। जिम के रूप में इस्तेमाल हो रही यह इमारत उस समय ढह गई, जब पांच लोग अंदर मौजूद थे। NDRF अधिकारियों ने बताया कि दृष्टि वर्मा को मलबे से निकाला गया, लेकिन अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

शनिवार रात 7:30 बजे से ही सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स विशेष उपकरणों और JCB मशीनों के साथ बचाव कार्य में लगी हुई है। पश्चिमी कमांड ने जानकारी दी कि सेना ने स्थानीय बचाव टीमों और NDRF के साथ मिलकर समन्वित प्रयास किए हैं। मलबे की ऊपरी परत को हटाकर बेसमेंट तक पहुंचने का कार्य जारी है।

पुलिस ने हादसे के लिए इमारत मालिक परमिंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है। एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उपायुक्त कार्यालय और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।