Snowfall in Shimla 2024: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। शिमला सहित राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे व्हाइट क्रिसमस की संभावना प्रबल हो गई है। राजधानी शिमला में सोमवार सुबह से ही मौसम खराब था, और 11 बजे के आसपास अचानक बर्फबारी शुरू हो गई। स्थानीय लोग और पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।
पर्यटन नगरी शिमला इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। अधिकांश होटल क्रिसमस और बर्फबारी के चलते पहले ही बुक हो चुके हैं। प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों कुफरी, चायल, फागु, नरकंडा, हाटू पीक, और चूड़धार में भी बर्फबारी जारी है।
जनजातीय और ऊंचे इलाकों में स्थिति:
राज्य के जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति, चंबा के पांगी और भरमौर, कुल्लू के रोहतांग पास, और धौलाधार पहाड़ियों पर भी भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं, निचले इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग का अलर्ट:
मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 25 दिसंबर तक हिमाचल के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। विभाग ने निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शिमला और आसपास के क्षेत्रों में अगले 4-5 घंटे तक बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।
सूखे से राहत की उम्मीद:
प्रदेश में पिछले तीन महीनों से सूखे की स्थिति बनी हुई थी। इस अचानक मौसम बदलाव से सूखे के दौर के टूटने की संभावना है। ताबो आज प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री दर्ज किया गया।