-
हिमाचल सरकार ने नववर्ष और टूरिस्ट सीजन को देखते हुए 23 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक दुकानों और शॉपिंग मॉल को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी।
-
बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि, शिमला, मनाली और धर्मशाला में पर्यटन चरम पर।
-
बर्फबारी ने कृषि और बागवानी क्षेत्र को संजीवनी दी, विशेष रूप से सेब और अन्य फलों के लिए चिलिंग ऑवर्स बढ़े।
Himachal 24/7 shopping malls: हिमाचल प्रदेश में नववर्ष और पर्यटकों के बढ़ते आगमन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 23 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक सभी दुकानों और शॉपिंग मॉल को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी गई है। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1969 के तहत लिया गया है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह सुविधा खासतौर पर पर्यटकों के लिए प्रदान की गई है ताकि उन्हें महानगरों जैसी सुविधाएं मिल सकें।
शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में बर्फबारी के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कारोबारियों को भी फायदा होगा। यह पहली बार हुआ है जब सरकार ने दुकानों के संचालन पर समय सीमा की बंदिशें हटाकर 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी है।
प्रदेश के प्रत्येक शहर में दुकानों और प्रतिष्ठानों के समय को लेकर अलग-अलग नियम थे, लेकिन सरकार के इस फैसले से व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी।
बर्फबारी बनी बागबानों के लिए वरदान
हिमाचल प्रदेश में सीजन की दूसरी बर्फबारी ने कृषि और बागवानी को नई ऊर्जा दी है। ऊपरी हिमाचल में सेब, नाशपाती, चेरी और बादाम जैसे फलों के लिए चिलिंग ऑवर्स की शुरुआत हो गई है। बागबानी विशेषज्ञ एसपी भारद्वाज ने बताया कि लंबे समय के सूखे के बाद बर्फबारी से बागबानों को राहत मिली है। ठंड और नमी की स्थिति फसलों के लिए अनुकूल है।