Follow Us:

शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज आज: 10 दिनों तक होगा धमाल

|

Shimla Winter Carnival 2024: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज से विंटर कार्निवल का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू दोपहर 1:30 बजे रिज से सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाकर इस आयोजन की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जिससे अगले 10 दिनों तक शिमला का रिज और मॉल रोड रोशनी और रौनक से गुलजार रहेंगे।

इस विंटर कार्निवल में स्थानीय, बॉलीवुड और पंजाबी गायक अपनी प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे। पहले दिन की स्टार नाइट में बॉलीवुड गायक शबाब साबरी अपने गानों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

नगर निगम शिमला द्वारा आयोजित यह कार्निवल क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर शिमला आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। बर्फबारी ने आयोजन में बाधा जरूर पहुंचाई है, लेकिन यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

रिज और मॉल रोड पर 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां हिमाचली व्यंजनों समेत विभिन्न प्रकार के लजीज भोजन परोसे जाएंगे। इस कार्निवल के मुख्य आकर्षणों में मिस कार्निवल, वॉयस ऑफ शिमला, साइकिलिंग प्रतियोगिता, लिट-फेस्ट और प्रिंस व प्रिंसेस जूनियर जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

10 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में सतिंदर सरताज, कुलदीप शर्मा, और राजीव शर्मा जैसे मशहूर गायक अपनी प्रस्तुतियों से कार्निवल की शोभा बढ़ाएंगे।