Army Van Accident Poonch: जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जब सेना का वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। वैन में 18 जवान सवार थे। हादसे में अब तक 5 जवानों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 जवान घायल हुए हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, 3 जवान अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह हादसा बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास हुआ, जब वैन का चालक संतुलन खो बैठा। सभी जवान नियंत्रण रेखा (LOC) की ओर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। घायलों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है।
घटना में शामिल सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं। अब भी 8 जवानों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना और स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले नवंबर महीने में जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 जवानों की जान गई थी। 4 नवंबर को राजौरी जिले में सड़क हादसे में दो जवान शहीद हुए थे, जबकि 2 नवंबर को रियासी जिले में एक कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।