Follow Us:

शिमला में एक हफ्ते बाद स्केटिंग का रोमांच, बच्चों और युवाओं ने किया जमकर आनंद

|

Ice Skating in Shimla January 2025:शिमला आइस स्केटिंग रिंक पर बुधवार को करीब एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद स्केटिंग का दूसरा सेशन हुआ, जिसे बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर जमकर एंजॉय किया। 2025 के पहले दिन ही यहां स्केटिंग का पहला सेशन हुआ था, लेकिन मौसम के कारण इसके बाद स्केटिंग नहीं हो पा रही थी।

अब तक इस सीजन में 21 सेशन पूरे हो चुके हैं और मौसम का साथ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल केवल मॉर्निंग सेशन्स आयोजित हो रहे हैं, जबकि इवनिंग सेशन्स के लिए इंतजार जारी है।

शिमला आइस स्केटिंग क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रजत मल्होत्रा ने बताया कि 1 जनवरी के बाद 8 जनवरी को स्केटिंग का दूसरा सेशन हुआ है। इस दौरान सभी आयु वर्ग के लोग यहां पहुंचकर आइस स्केटिंग का आनंद लिया। इसके अलावा, शिमला से बच्चों की एक टीम काजा गई हुई है, जहां आइस स्केटिंग के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

यह ट्रायल हिमाचल प्रदेश की टीम के चयन के लिए हो रहे हैं और 11 जनवरी को होंगे। खेल विभाग द्वारा इस ट्रायल के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। क्लब ने अपने स्तर पर कोच को भी काजा भेजा है। इस बार खेलो इंडिया में शिमला से बड़ी संख्या में बच्चों के आइस स्केटिंग में भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।