Mandi Youth Exchange Program: मंडी में 9 से 13 जनवरी 2025 तक संस्कृति सदन (कांगनीधार) में पांच दिवसीय अंतर-राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र मंडी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
जिला युवा अधिकारी भारती मोंगरा ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पांच जिलों से 2 अनुरक्षकों के साथ 25 युवा भाग लेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से भावनात्मक संबंध मजबूत करना और विभिन्न राज्यों की समृद्ध विरासत और संस्कृति का आदान-प्रदान करना है।
कार्यक्रम के दौरान श्रमदान, साफ-सफाई, युग्मित राज्यों की भाषाओं को सीखने, सांस्कृतिक प्रदर्शन, पाक-शैली और अन्य खाद्य पदार्थों को साझा करने और सीखने, पारंपरिक वेशभूषा, क्षेत्रीय खेल, फिल्मों की स्क्रीनिंग, निबंध लेखन, वाद-विवाद और परिचर्चा जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, स्थानीय क्षेत्रों का भ्रमण भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम युवाओं के बीच संवाद और समझ बढ़ाने में सहायक होगा।