Follow Us:

केसीसी बैंक अध्यक्ष ने ऋण धोखाधड़ी मामले में आरोपों को बताया झूठा

|

KCC Bank loan fraud caseछ कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसी) के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने ऋण धोखाधड़ी मामले में आरोपी युद्ध चंद बैंस द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने बैंक से ऋण लिया और एक भी पैसा वापस नहीं किया, वह अब करोड़ों रुपए की रिश्वत देने की बात कर रहा है। उन्होंने इसे सरासर झूठा करार देते हुए कहा कि अगर युद्ध चंद बैंस के पास करोड़ों रुपए हैं, तो उसे सबसे पहले बैंक का ऋण चुकाना चाहिए।

पठानिया ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल में न तो युद्ध चंद बैंस को कोई ऋण दिया गया और न ही वन टाइम सेटलमेंट की कोई प्रक्रिया हुई। उन्होंने बताया कि युद्ध चंद बैंस से केवल ऋण चुकाने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने झूठे आरोप लगाकर मामले को भटकाने की कोशिश की है।

बैंक अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि पत्रकार वार्ता के दौरान युद्ध चंद बैंस द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन बैंक के हित में काम कर रहा है और जो भी नियमों के तहत कार्रवाई करनी होगी, वह की जाएगी।