Himachal weather forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। अगले 5 दिनों तक राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 16 जनवरी को पूरे प्रदेश में व्यापक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर:
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 17 और 18 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन 19 जनवरी से यह फिर सक्रिय होगा। इस दौरान अधिकांश इलाकों में बादल बरसने की संभावना है। 20 जनवरी को ऊंचाई वाले और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। खासतौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।
कोहरे का अलर्ट:
प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर में आज घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दोपहर तक कोहरा छाए रहने की संभावना है। हालांकि, 16 जनवरी के बाद कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है।
जनवरी में कम बारिश:
जनवरी माह में अब तक प्रदेश में औसत से 81% कम बारिश और बर्फबारी हुई है। 1 से 14 जनवरी के बीच प्रदेश में केवल 4.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि इस अवधि का औसत 25.5 मिमी है। दिसंबर के आखिरी दो सप्ताह में अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई थी, लेकिन जनवरी में मौसम सामान्य से काफी शुष्क रहा है।