शिमला में पानी के किल्लत को लेकर मंगलवार को हुए हंगामे पर माकपा ने डीजीपी मरड़ी को पत्र लिखा है। पूर्व मेयर संजय चौहान ने पत्र में कहा कि पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को डीएसीपी शिमला शहर ने बेवजह पीटा है। यही नहीं, डीएसपी शिमला दिनेश ने महिला से बदसलूकी भी की है, जिसके चलते उनपर FIR दर्ज होनी चाहिए।
(आगे विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
ग़ौरतलब है कि माकपा ने बीते मंगलवार को मेयर ऑफिस का घेराव किया था। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और दोनों के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं, वीडियो में पुलिस वाले युवक की पीटते भी दिखाई दिए हैं, जबकि महिला से बदसलूकी की बात भी सामने आ रही थी। हालांकि, पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद माकपा के 14 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए थे। जिसपर माकपा ने रोष जाहिर किया है और डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठाई है।