हिमाचल के कई इलाकों में अभी भी तेज तूफान का कहर जारी है। चोलथरा के कोठी गांव में मंगलवार शाम तेज तूफान के चलते एक पेड़ लोगों के मकान पर गिर गया, जिससे मकान को भारी क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि स्लेटपोश ढांचा तो पूरी तरह से ध्वस्थ हो गया है, तो दीवारों में भी दरारें आ गई हैं।
(आगे विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
वहीं, मकान मालिक सुजाता देवी ने बताया की भाग्यवश उस समय घर के भीतर कोई भी आदमी नहीं था जिससे जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। सुजाता देवी का बेटा अक्षय कुमार ITBP में अपनी सेवाएं दे रहा है और सुजाता देवी ने सरकार और प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है। भू-राजस्व विभाग के अधिकारी भी मकान का निरीक्षण करने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान को लगभग 75000 रुपये तक का माली नुकसान हुआ है।