मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को मंडी के सिराज क्षेत्र के तुंगाधार में जिला स्तरीय कुथाह मेले के समापन अवसर पर भारी जनसमूह को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जंजैहली में लोक निर्माण विभाग का डिविजनल ऑफिस खोलने की घोषणा की।
इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए 60 लाख रुपये की भी घोषणा की। जयराम ठाकुर ने कहा कि जंजैहली के जैव विविधता पार्क पर चरणबद्ध तरीके से 3 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जंजैहली और उसके आसपास की पंचायतों के लिए 8 करोड रुपये की पेयजल योजनाओं को भी मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें प्रदेश के मुखिया का दायित्व सौंपा है। जानकारी के मुताबिक मंडी दौरे के बाद मुख्यमंत्री कांगड़ा आने वाले थे लेकिन, शिमला में चल रहे पानी के संकट के चलते सीएम मंडी से शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे। शिमला में सीएम जल संकट की सम्स्या को दूर करने लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक कर सकते हैं।