Follow Us:

वेतन नहीं बढ़ाने से नाराज देश भर के डाक सेवक हड़ताल पर

पी. चंद |

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन के बैनर तले  ग्रामीण डाक सेवक बीते 22 मई से देश भर में अनश्चितकाल हडताल पर है। डाक सेवक अपने लिए चंद्रेश चंद्र आयोग की रिपोर्ट के आधार पर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग कर रहा है। पूरे देश मे 2 लाख 71 हज़ार डाक सेवक कार्य कर रहे। जिनको 5 से दस हज़ार तक का मानदेय मिलता है।

(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)

 

ग्रामीण डाक संघ के अध्यक्ष  वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री विदेशी दौरों में मस्त है और उन्हें देश की चिंता नही है। डाक सेवकों को उनके हक नहीं दिए जा रहे है। जिसको लेकर डाक सेवक पिछले दस दिन से अनिश्चित हडताल पर है।

दिल्ली में एक जून को दिल्ली संचार मंत्रालय का घेराब किया जाएगा। इसमें देश भर से पांच हज़ार डाक सेवक भाग लेंगे जबकिं हिमाचल से भी इस घेराब मे 60 डाक सेवक जाएंगे। डाक सेवक अपने लिए 18000 न्यूनतम वेतन की मांग कर रहे है।